सुंदरनगर में भाजयुमो की प्रदेश कार्य समिति की बैठक, जयराम ठाकुर हुए शामिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुंदरनगर में भाजयुमो की प्रदेश कार्य समिति की बैठक, जयराम ठाकुर हुए शामिल

 सुंदरनगर में भाजयुमो की प्रदेश कार्य समिति की बैठक, जयराम ठाकुर हुए शामिल


सुंदरनगर (मंडी) : अजय सूर्या /

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश की संगठनात्मक जिला सुंदरनगर में आयोजित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक में उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने का आह्वान किया।


इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान संगठनात्मक ढांचे को और सशक्त बनाने, युवाओं की भूमिका को मजबूती देने तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने को लेकर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई। जयराम ठाकुर ने कहा कि युवा शक्ति किसी भी संगठन की रीढ़ होती है और भाजपा युवा मोर्चा अपनी ऊर्जा, समर्पण और सेवा भाव से समाज व राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है।


बैठक में प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संगठन की एकजुटता, युवा शक्ति के संकल्प और राष्ट्र सेवा के लक्ष्य के साथ निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया।

कोई टिप्पणी नहीं