बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने गलमा पंचायत के पारगी व रोपा गांव में किया जनसंपर्क, 2 लाख की विकास राशि की घोषणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने गलमा पंचायत के पारगी व रोपा गांव में किया जनसंपर्क, 2 लाख की विकास राशि की घोषणा

बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने गलमा पंचायत के पारगी व रोपा गांव में किया जनसंपर्क, 2 लाख की विकास राशि की घोषणा

( नेरचौक : अजय सूर्या ) बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बुधवार को बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत गलमा के अंतर्गत पारगी व रोपा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं तथा मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जनता को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र सिंह गांधी ने क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से 2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं और जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गलमा के खेल मैदान के विकास के लिए 15 लाख रुपये की राशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है, जिस पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस अवसर पर श्री खेम चंद शर्मा, रघु राम, मनोज, जीवन, प्रेम सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं