शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की छात्राओं ने रेंजर्स निपुण प्रशिक्षण कैंप में दिखाई प्रतिभा
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की छात्राओं ने रेंजर्स निपुण प्रशिक्षण कैंप में दिखाई प्रतिभा
भारत स्काउट एंड गाइड ट्रेनिंग सेंटर रिवालसर में 9 दिसम्बर 2025 से 14 दिसम्बर 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय निपुण टेस्टिंग कैंप में
महाविद्यालय की 8 रेंजर्स ने भाग लिया और परीक्षा उत्तीर्ण कर निपुण बैज अर्जित किया Iमहाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर पंकज सूद ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कैंप आयोजन विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, नेतृत्व कौशल तथा समाज सेवा की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा साथ ही उन्हें जीवनभर के अनुभवों के लिए तैयार करते हैं।
रेंजर लीडर प्रोफेसर किरण ने जानकारी देते हुए कहा कि यह एक दक्षता स्तर का प्रशिक्षण कैंप था जिसमें रेंजर्स के लिए सर्वांगीण विकास हेतू व्यक्तित्व विकास, प्राथमिक चिकित्सा , सामाजिक जिम्मेदारी, अग्रणी कौशल (Pioneering Skills), आउटडोर सर्वाइवल स्किल्स , विभिन्न प्रकार की गांठें बांधने और उनके उपयोग में महारत हासिल करना ,जैसी गतिविधियां शामिल थींI
महाविद्यालय रोवर्स- रेंजर्स इकाई के लीडर प्रोफेसर किरण तथा डॉ. रविंदर ठाकुर के मार्गदर्शन मे छात्राओं ने कैम्प में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


कोई टिप्पणी नहीं