कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर शरारती तत्वों ने तोड़े क्रैश वैरियर,
कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर शरारती तत्वों ने तोड़े क्रैश वैरियर,
व्यास में जाने के लिए बना दी अस्थाई सड़क ।
नेशनल हाईवे के अधिकारी बेखबर
मनाली : ओम बौद्ध /
राष्ट्रीय राजमार्ग कुल्लू मनाली के बीच अज्ञात शरारती तत्वों ने एनएचएआई के क्रैश वैरियर को कई जगह नुकसान पहुंचाया है और व्यास में जाने के लिए अस्थाई सड़क बना दी । स्थानीय लोगों ने इसे खनन माफिया की करतूत बताते हुए चिंता जताई है। लोगों का मानना हैं कि जिस स्थान में क्रैश वैरियर उखाड़े गए हैं और अस्थाई सड़क बनाने की कोशिश की गई हैं, उस स्थान से व्यास की दूरी लगभग बीस से तीस मीटर हैं । जिससे खनन माफिया आसानी से खनन कर सकते हैं । क्रैश वैरियर के कई हिस्से क्षतिग्रस्त पाए गए, जो राजमार्ग पर वाहनों की सुरक्षा के लिए लगाए गए थे। गत रात्रि 14 मील के पास यह देखने को मिला l इसी तरह कुल्लू से मनाली के बीच कई जगह क्रैश वेरियर तोड़े गए हैं l हैरानी इस बात की है कि इस पर नेशनल हाईवे भी कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है जब कि इनके आला अधिकारी इसी नेशनल हाईवे से प्रतिदिन गुजरते हैं l 14 मील के ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र अवैध खनन के लिए संवेदनशील है, और माफिया द्वारा बाधाओं को हटाने की कोशिश की जा रही है। नेशनल हाईवे के रेजिडेंट इंजीनियर अशोक चौहान का कहना है कि इस मामले की जानकारी नहीं हैं, परंतु अगर किसी के द्वारा ऐसा किया गया है । तो जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ।


कोई टिप्पणी नहीं