इंदौरा उत्सव के तहत पुरुष खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल संपन्न, 19 को मुख्यमंत्री करेंगे विजेता टीमों को सम्मानित
इंदौरा उत्सव के तहत पुरुष खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल संपन्न, 19 को मुख्यमंत्री करेंगे विजेता टीमों को सम्मानित
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में 18–19 दिसंबर को आयोजित हो रहे बहुप्रतीक्षित इंदौरा उत्सव के उपलक्ष्य पर युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित पुरुष खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले आज संपन्न हुए।विधायक मलेंद्र राजन ने इस अवसर पर कहा कि खेल युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को चिट्टा जैसे खतरनाक नशे से बचाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है और खेल गतिविधियाँ इस अभियान को मजबूती प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का नारा “चिट्टे को भगाना है, युवाओं को बचाना है” आज पूरे प्रदेश में जनआंदोलन का रूप ले चुका हैl आज हुए फाइनल मुकाबलों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कंदरोड़ी की टीम ने विजेता तथा काठगढ़ की टीम ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में तोकी 11 की टीम विजेता रही, जबकि इंदौरा 11 की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में भोगरवां की टीम ने विजेता तथा बसंतपुर की टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि युवाओं को खेलों से जोड़ना ही चिट्टे के खिलाफ सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। विधायक ने जानकारी दी कि इन सभी खेल प्रतियोगिताओं की विजेता और उपविजेता टीमों को 19 दिसंबर को इंदौरा उत्सव के समापन दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इसके पश्चात विधायक ने आयोजन स्थल का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं