अनुबंध कर्मचारियों ने मुख्यमन्त्री को भेजा ज्ञापन
अनुबंध कर्मचारियों ने मुख्यमन्त्री को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर: बलजीत ठाकुर
प्रदेश के अनुबंध कर्मचारियों ने आज फतेहपुर में विधायक भवानी से मिलकर मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है की अप्रेल 2024 से सितम्बर 2024 के बीच नियुक्त कर्मचारी और अधिकारियों को सितम्बर 2026 में रेगुलर किया जाए। निखिल ने बताया पहले प्रदेश में साल में दो बार नियमितिकरण होता था, लेकिन अब सितम्बर में नियमितिकरण को बंद कर दिया गया हैं जिससे उन्हें आठ से नौ माह की अतिरिक्त सेवाएं अनुबंध आधार पर देनी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से निवेदन किया है सितम्बर माह तक दो साल का अनुबंध पूरा करे रहे कर्मचारियों और अधिकारियों को नियमित किया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं