मानवता की मिसाल: ज्वाली निवासी ने मृत्यु उपरांत पूरा शरीर दान करने का लिया संकल्प
मानवता की मिसाल: ज्वाली निवासी ने मृत्यु उपरांत पूरा शरीर दान करने का लिया संकल्प
ज्वाली
मानव सेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए ज्वाली बिधानसभा क्षेत्र के सिद्धपुर घाड पंचायत के गांव झलूं निवासी पत्रकार चैन सिंह गुलेरिया ने मृत्यु के बाद अपना पूरा शरीर मेडिकल रिसर्च व शिक्षण कार्यों के लिए दान करने का निर्णय लिया है। उनके इस मानवहितैषी कदम की क्षेत्र में व्यापक रूप से सराहना की जा रही है।
चैन सिंह गुलेरिया ने कहा कि शरीर दान ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे मृत्यु के बाद भी किसी का जीवन संवर सकता है। मेडिकल विद्यार्थियों को शरीर की संरचना समझने, नई बीमारियों पर शोध करने तथा इलाज के नए रास्ते खोजने में शरीर दान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
परिवार ने भी इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि मानवता की सेवा का इससे बड़ा कोई मार्ग नहीं हो सकता। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग शरीर दान के प्रति जागरूक हों।
विशेषज्ञों के अनुसार देश में चिकित्सा संस्थानों को शोध व प्रशिक्षण के लिए लगातार शरीर की आवश्यकता रहती है, जबकि जागरूकता की कमी के कारण यह जरूरत पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में चैन सिंह गुलेरिया का यह कदम समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।
स्थानीय समाजसेवियों और प्रेस क्लब ज्वाली के सदस्यों ने उनके इस निर्णय को “उच्च मानवीय मूल्यों की मिसाल” बताते हुए उनकी सराहना की है।
चैन गुलेरिया गांव झंलू डाकघर हरनोटा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा फोन नंबर 7876801986
ज्वाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोरट !


कोई टिप्पणी नहीं