पर्यावरण और प्रदूषण के मामले में प्रधानमंत्री व पर्यावरण मंत्री को लिखा एक पत्र नूरपुर की विश्वानी महाजन ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

पर्यावरण और प्रदूषण के मामले में प्रधानमंत्री व पर्यावरण मंत्री को लिखा एक पत्र नूरपुर की विश्वानी महाजन ने

 पर्यावरण और प्रदूषण के मामले में प्रधानमंत्री व पर्यावरण मंत्री को लिखा एक पत्र नूरपुर की विश्वानी महाजन ने 


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर विश्वानी महाजन पुत्री  सुधन महाजन नूरपुर आर्य समाज परिवार से संबंधित है जिन्होने आज वताया कि मैं एक अभियान का हिस्सा हूँ जिसमे लगभग डेड हज़ार से ज़्यादा लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पर्यावरण मंत्री को इस मामले मे एक पत्र लिख कर जल,जीवन,ज़मीन और प्रकृति की सुरक्षा के लिये आग्रह किया है l इस अभियान में ना केवल यंगस्टर बल्कि हमारे माता पिता और बच्चे भी शामिल हैंl प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में विश्वानी महाजन ने कहा है कि हम पेड़ काट कर या प्रकृति को नुकसान पहुचा कर होने वाले विकास कार्य को ना करने का आग्रह कर रहे हैं जिसमे कोई भी राजनीतिक भेदभाव की बात नहीं हैl आज भी हिमाचल प्रदेश का हवा पानी साफ़ है l अगर हम सब आज इसके लिए आवाज़ नहीं उठाएँगे और एसी डिफ़ोरेस्ट्रेशन ( पेड़ कटाई) के लिए चुप रहेंगे तो आने वाले 8 -10 सालों में हम भी बड़े शहरों जैसे वायु और जल प्रदूषण सहन करने को मजबूर हो जाएँगे।मैंने इस पत्र में हाल ही में हुए बारिश के क़हर के बारे में लिखा हैl हम सब अपने बच्चों के भविष्य के लिए सब कुछ बचा कर रख लेते हैं लकिन अब समय हैं कि हम उनके लिए हवा पानी और पर्यावरण को भी बचाये l यह जानकारी एक प्रेस विज्ञाप्ति मे महाजन ने दी है l विश्वानी महाजन ने इस मामले में एक जागरूक अभियान आरंभ करते हुए सभी सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया है कि इस कार्य में हम सब एकजुट होकर कार्य करें ताकि आने वाले दिनों में जल वायु को बचा सके जो हमारे लिए स्वास्थ्यवर्धक वरदान होगी l पर्यावरण के लिए यही सबसे हमारा समाज में बलिदान

कोई टिप्पणी नहीं