एस डी एम की अध्यक्षता में बैजनाथ मंदिर न्यास की बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

एस डी एम की अध्यक्षता में बैजनाथ मंदिर न्यास की बैठक आयोजित

 एस डी एम की अध्यक्षता में बैजनाथ मंदिर न्यास की बैठक आयोजित


बैजनाथ 

उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम की अध्यक्षता में मंदिर न्यास की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंदिर न्यास से जुड़े विभिन्न विकासात्मक, व्यवस्थागत एवं प्रशासनिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

इस दौरान प्रदेश सरकार की अनुशंसा के अनुरूप खीरगंगा घाट को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस संदर्भ में संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि खीरगंगा घाट के सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं के विकास के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाए ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।


बैठक में गौशाला के सुधारीकरण कार्य को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान गौशाला में आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र प्रारंभ करने, उसकी क्षमता बढ़ाने तथा शौचालय निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर न्यास की पार्किंग व्यवस्था पर भी विचार किया गया। बैठक में पार्किंग के न्यूनतम मूल्य निर्धारण को लेकर चर्चा की गई, ताकि वाहनों की सुचारु व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्धालुओं पर अनावश्यक आर्थिक भार न उठाना पड़े।

खीरगंगा घाट की सीढ़ियों में हो रहे पानी के रिसाव पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिसाव को तुरंत रोका जाए तथा कूहल को एक माह के भीतर पूर्ण रूप से दुरुस्त किया जाए ताकि जलापूर्ति एवं घाट की संरचना को किसी प्रकार का नुकसान न हो।

बैठक के दौरान जनवरी माह में आयोजित होने वाले घृतमंडल को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर मंदिर की आकर्षक सजावट करने, आयोजन से संबंधित आवश्यक वस्तुएं समय रहते एकत्रित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि घृतमंडल के दौरान गर्भगृह में केवल अधिकृत पुजारियों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी तथा घृतमंडल के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन से पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती का आग्रह किया।

एस डी एम ने संबंधित अधिकारियों एवं मंदिर न्यास के सदस्यों को निर्देश दिए कि सभी निर्णयों को समयबद्ध एवं समन्वय के साथ क्रियान्वित किया जाए, ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं, सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक की कार्यवाही का संचालन मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार रमन ठाकुर ने किया।

इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक संदीप शर्मा, नायब तहसीलदार गुरमुख सिंह, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल कपूर, सहायक अभियंता जलशक्ति विजय नाग, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण दिनेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता खंड विकास देवराज, सहायक मंदिर अधिकारी राजेंद्र सूद, न्यासी रमेश चड्डा, मिलाप राणा, मुकेश शर्मा, मुनिष शर्मा, सचिन अवस्थी, लाल चंद, संजीव व्यास सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं