जगनोली के युवा पहलवान ने अहमदाबाद में दिखाया दमखम , - Smachar

Header Ads

Breaking News

जगनोली के युवा पहलवान ने अहमदाबाद में दिखाया दमखम ,

 जगनोली के युवा पहलवान ने अहमदाबाद में दिखाया दमखम ,

97 किलोग्राम भार के सेमिफ़ाइनल में किया बढ़िया प्रदर्शन 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

 उपमंडल फतेहपुर के जगनोली के युवा पहलवान अभिषेक सलारिया ने गुजरात के अहमदाबाद में हो रही सीनियर नैशनल चैम्पियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता के 97 किलोग्राम भार में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए पहले राउंड में तीन प्रतिभागियो को हराते हुए तीन बार एशियन गोल्ड मैडलिस्ट रहे पहलवान से कड़ा मुकवला किया.

इसी बिषय पर युवा पहलवान के साथ गए उसके पिता अर्जुन सलारिया ने बताया अभिषेक कुश्ती प्रतियोगिता के पहले चरण में मैडल से चूक गया लेकिन अगली प्रतियोगिता में मैडल लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

बताया 97 किलोग्राम भार में हिमाचल की तरफ से अभिषेक अकेला ही पहलवान रहा.

जिसने तीन बार एशियन गोल्ड मैडलिस्ट रहे नामी पहलवान को कड़ी टक्कर दी है.

वहीं अभिषेक सलारिया द्वारा सीनियर नैशनल चैम्पियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है.

वहीं क्षेत्र की जनता भी युवा पहलवान को शुभकामनाएं दे रही है.

कोई टिप्पणी नहीं