अंजान ब्लाष्ठ के कारण हो रहे पशु धन के जानी नुकसान बारे सौंपा ज्ञापन
अंजान ब्लाष्ठ के कारण हो रहे पशु धन के जानी नुकसान बारे सौंपा ज्ञापन
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
जिला कांगड़ा के नगरोटा सूरियाँ तहसील में आज माननीय तहसीलदार जी को विश्व हिंदु परिषद के प्रांत संतसंग सह प्रमुख सुरेश गुलेरिया, नूरपुर के जिला सह मंत्री सुखपाल सिंह गोगी, खंड कार्य वाहक विनोद, खंड सह मंत्री, शाम स्वरूप शर्मा, राजेशभारद्वाज संदीप कुमार, एडवोकेट अरविंद जम्वाल आदि ने एक ज्ञापन क्षेत्र में अंजान ब्लाष्ठ के कारण हो रहे आऐ दिन पशु धन के जानी नुकसान बारे दिया। जिसमे संयुक्त रूप में मांग की गई है कि इस और प्रशासन शीघ् गौर करे की कौन है अंजान लोग है जो इस तरह के कार्य ऐसा कर रहे पहचान की जाए , उन पर फिर आगामी कार्य वाही होनी चाहिए। ज्ञापन में लिखा है कि इन हो रही पशुओ के साथ घटनाओ से चिंता का विषय है, वहीं बलास्ठ् होने से लोग भी सहमे हुए है को ये चिंता सताने लगी है की और ये क्रम और बड़े की उससे पहले ही रोकने के कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है की इस हो रहे कृत्य रोक के कदम उठाए जाए।


कोई टिप्पणी नहीं