कैंसर पीड़ित अमित कुमार की सहायता के लिए शान्ता कुमार जी ने लिखा प्रधानमन्त्री जी को पत्र :- प्रवीन कुमार
कैंसर पीड़ित अमित कुमार की सहायता के लिए शान्ता कुमार जी ने लिखा प्रधानमन्त्री जी को पत्र :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
गम्भीर कैंसर बीमारी से पीड़ित पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बगोडा पंचायत के नौजवान अमित कुमार सुपुत्र मेहर सिंह के परिजन पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के साथ पूर्व मुख्यमन्त्री शान्ता कुमार से उनके आवास पर मिले । अमित की माता ने शान्ता कुमार को बताया कि पहले उनका बेटा पी जी आई चण्डीगढ़ में उपचाराधीन था । वहाँ से उसे यशोदा मेडिसिटी होस्पीटल गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया है। अव यहाँ इसके उपचार के लिए होस्पीटल अथॉरिटी ने 37 लाख का प्राकलन दिया है। परिजनो सहित बेटे के प्रति मां की ममता एवं दर्द को शान्ता कुमार ने बड़ी गम्भीरता से सुना । इस तरह मां की व्यथा , वेदना व पीड़ा से भावुक होकर शान्ता कुमार ने यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी को पत्र लिखकर अमित कुमार की विशेष सहायता का आग्रह किया है। इसी के साथ समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने अपनी संस्था की तरफ से यथा सम्भव सहायता की शुरुआत करते हुए तमाम जन मानस से भी अमित कुमार की आर्थिक मदद करने का आग्रह किया है।
sbi palampur account number
holder name amit kumar
35637259622
IFSC code.SBIN0000692 गूगल
981-630-0837
कैप्सन :- यशोदा मेडिसिटी होस्पीटल स्थित गाजियाबाद में उपचाराधीन अमित कुमार ।


कोई टिप्पणी नहीं