व्यवस्था परिवर्तन सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री आज जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे विकास कार्यों का जायजा लेने - Smachar

Header Ads

Breaking News

व्यवस्था परिवर्तन सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री आज जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे विकास कार्यों का जायजा लेने

 व्यवस्था परिवर्तन सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री आज जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे विकास कार्यों का जायजा लेने 


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की आज जिला कांगड़ा के इंदौरा स्थित डेरा स्वामी जगत गिरी में गुरदीप गिरी स्वामी जी से आत्मीय भेंट हुई। मुख्यमंत्री इस अवसर पर जायजा लेते हुए l मौके पर भवानी पठानिया विधायक फतेहपुर व इंदौर विधायक मलिंदर राजन इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने व श्री गुरु जी गिरी स्वामी जी की शिरकत में डेरा स्वामी जगत गिरी के समर्थको द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया l इस अवसर पर मुख्यमंत्री को श्री गुरु गुरुदेव गुरु स्वामी जी द्वारा डेरा स्वामी जगत की समस्याओं के बारे में बताया गया l पंजाब हिमाचल सीमा से सटा इंदौरा विधानसभा क्षेत्र का डेरा स्वामी जगत गिरी आज के दौर में भी एक महत्वपूर्ण स्थान राष्ट्रीय स्तर पर रखता हैl

कोई टिप्पणी नहीं