शिक्षा मनुष्य को जिम्मेदार नागरिक बनाने में होती है सहायक सिद्ध: किशोरी लाल
शिक्षा मनुष्य को जिम्मेदार नागरिक बनाने में होती है सहायक सिद्ध: किशोरी लाल
जवाहर मेमोरियल पब्लिक स्कूल चौबीन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
बैजनाथ
जवाहर मेमोरियल पब्लिक स्कूल चौबीन में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
विधायक किशोरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के राष्ट्रीय सूचकांक में 21वें स्थान से सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गया है जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
विधायक ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को न केवल ज्ञानवान बनाती है बल्कि उसे एक जिम्मेदार नागरिक बनने में भी सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य रचनात्मक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है बल्कि जीवन में कौशल, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का होना भी अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति, नशामुक्ति, साइबर सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता एवं सांस्कृतिक विरासत पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दीं एवं कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विधायक किशोरी लाल द्वारा सम्मानित किया गया। विधायक किशोरी लाल ने विद्यालय को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपए राशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शारदा कटोच ने मुख्याति ि का स्वागत किया तथा उप प्रधानाचार्या सोनिया राणा ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधान कुदैल अनूप राणा, पूर्व उपप्रधान चौबीन रणजीत राणा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कै० जगदीश राणा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौधरी, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, कार्यकर्ता कै० संसार चंद राणा, कै० पंचम राणा, मदन कटोच, कुलदीप राणा, ज्ञान चंद कटोच, मनोज शर्मा, पंजाब सिंह राणा, त्रिलोक चंद, अशोक कुमार, कुलदीप शर्मा, सुरेंद्र शास्त्री, चंद्रभान, रमेश सहित अध्यापकगण, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं