यादविंद्र गोमा ने सकोह में किया 76 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास
यादविंद्र गोमा ने सकोह में किया 76 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास
स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर भी किया रवाना
कहा... जयसिंहपुर का समग्र विकास सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता
सकोह (जयसिंहपुर)
आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने शुक्रवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सकोह में 76 लाख लागत की दो महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री ने एक स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा कदम है।
गोमा ने ग्राम पंचायत सकोह में 50 लाख की लागत से बनने वाले आधुनिक खेल मैदान का शिलान्यास किया, जिससे स्थानीय युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए उत्कृष्ट मंच मिलेगा। इसके साथ ही, उन्होंने बिजली बोर्ड के उपभोक्ताओं को त्वरित राहत देने के उद्देश्य से 26 लाख की लागत से स्थापित होने वाले शिकायत निवारण कक्ष सह कनिष्ठ अभियंता कार्यालय सकोह की आधारशिला रखी। यह नया कार्यालय बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करेगा।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर का समग्र विकास सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कड़ी में स्थानीय युवाओं को बेहतर खेल गतिविधियों के लिए यह खेल मैदान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष रूप से डिजाइन किए गए एक स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाई गई है यह वाहन 50 पंचायतों से प्लास्टिक कचरा एकत्रित करेगा। इस कार्य के लिए 15 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। एकत्रित किए गए कचरे को गंदड़ स्थित ठोस कचरा संयंत्र में वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाएगा, जिससे जयसिंहपुर क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में प्रगति होगी और पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा।
उन्होंने सकोह में आयोजित जनसभा में स्पष्ट किया कि जयसिंहपुर क्षेत्र की जनता के विकास कार्यों को प्राथमिकता देना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछले तीन सालों में सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है और विभिन्न विभागों में स्टाफ की कमी को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, जयसिंहपुर कॉलेज में बीसीए और एमसीए जैसी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की कक्षाएं शुरू की गई हैं, जिससे स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिले हैं।
मंत्री ने जनता को आश्वस्त किया कि वह जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक की हर मांग को प्रदेश सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्र का विकास बिना किसी भेदभाव के तीव्र गति से हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस दौरान पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जसवंत डढ़वाल, अधीक्षण अभियंता विद्युत बोर्ड अमन चौधरी, खंड विकास अधिकारी सिकंदर कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय वर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत कुलदीप शर्मा, कांग्रेस नेता ओपी धीमान, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं