रिवालसर में बिजली उपभोक्ताओं को अल्टीमेटम—अनापत्ति पत्र जमा न करने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी - Smachar

Header Ads

Breaking News

रिवालसर में बिजली उपभोक्ताओं को अल्टीमेटम—अनापत्ति पत्र जमा न करने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी

 रिवालसर में बिजली उपभोक्ताओं को अल्टीमेटम—अनापत्ति पत्र जमा न करने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी

27 दिसंबर तक जमा करें बिल, वरना कट सकता है कनेक्शन: रिवालसर विद्युत विभाग की सख्त चेतावनी


रिवालसर : अजय सूर्या /

विद्युत उपमंडल रिवालसर के सहायक अभियंता चिंतन प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पंचायत रिवालसर क्षेत्र के वे उपभोक्ता, जिनके विद्युत कनेक्शन जनवरी 2022 में जारी किए गए थे, वे शीघ्र अपने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) विद्युत कार्यालय रिवालसर में जमा करवाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अनापत्ति पत्र जमा न करवाने की स्थिति में संबंधित उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा तथा उनका बिजली बिल श्रेणी की उच्चतम टैरिफ दर पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क सहित जारी किया जाएगा।


सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल एक हजार रुपये से अधिक है, वे अपना बिल 27 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करवा दें, अन्यथा उनका विद्युत कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काट दिया जाएगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से विभाग के नियमों का पालन करने और समय पर आवश्यक दस्तावेज व भुगतान सुनिश्चित करने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं