विधायक किशोरी लाल ने 57 लाख रुपये की लागत से स्थापित विद्युतिकृत नलकूप (ट्यूबवेल) का किया लोकार्पण - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक किशोरी लाल ने 57 लाख रुपये की लागत से स्थापित विद्युतिकृत नलकूप (ट्यूबवेल) का किया लोकार्पण

 विधायक किशोरी लाल ने 57 लाख रुपये की लागत से स्थापित विद्युतिकृत नलकूप (ट्यूबवेल) का किया लोकार्पण


बैजनाथ

विधायक किशोरी लाल ने रजोट गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा लगभग 57 लाख रुपये की लागत से स्थापित विद्युतिकृत नलकूप (ट्यूबवेल) का आज विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नलकूप का शुभारंभ करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

विधायक किशोरी लाल ने कहा कि इस नलकूप के चालू होने से रजोट गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ होगी जिससे लोगों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पानी जीवन का मूल आधार है और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक घर तक नियमित, सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। जल शक्ति विभाग के माध्यम से प्रदेशभर में नलकूप, पेयजल योजनाओं तथा जलापूर्ति प्रणालियों को सशक्त किया जा रहा है ताकि दूरदराज़ एवं ग्रामीण क्षेत्रों को भी जल संकट से स्थायी राहत मिल सके। विधायक ने कहा कि सरकार जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं तैयार कर उन्हें धरातल पर उतार रही है और भविष्य में भी ऐसे विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य विभाग की कार्यशैली और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नलकूप की नियमित देखरेख एवं रखरखाव सुनिश्चित किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को लंबे समय तक इसका लाभ मिलता रहे।

इस दौरान विधायक किशोरी लाल ने ग्रामीणों की मांग पर बैजनाथ से टांडा अस्पताल के लिए बस सेवा को वया टिकरी–रजोट मार्ग से आरंभ करने के प्रयास करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने अप्पर रजोट में पंचायत भवन के निर्माण के आदेश भी संबंधित विभाग को दिए।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक किशोरी लाल एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस नलकूप के आरंभ होने से उनकी वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान होगा।

इस अवसर पर प्रधान रजोट मीनाक्षी, प्रधान अप्पर रजोट शशि देवी, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति राहुल धीमान, सहायक अभियंता जलशक्ति विजय नाग, कनिष्ठ अभियंता पवन धीमान, राजेश शर्मा, विजय वर्मा, कार्यकर्ता कै० मस्त राम, प्रताप चंद, डॉ एस एल च्याल, रमेश कुमार, विनोद, सुभाष, सतीश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं