जसूर ओवर ब्रिज का तीन चौथाई काम पूरा हाई वोल्टेज बिजली की तारों ने रोकाअगला काम
जसूर ओवर ब्रिज का तीन चौथाई काम पूरा हाई वोल्टेज बिजली की तारों ने रोकाअगला काम
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रमुख जंक्शन व थोक व्यापार वाले जसूर कस्बे में फ्लाई ओवर के काम को शुरू हुए चौथा वर्ष पूरे होने जा रहा हैl लेकिन अभी तक इसकेचालू होने के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैंl निसदेह इसके निर्माण कार्य में हाल ही में एक अन्य कंपनी द्वारा हाथ मे लेने के बाद तेजी आई है l कस्बा का तीन चौथाई भाग पिल्लरों पर रखे जाने वाले सीमेंट ब्लॉकों से भर दिया गया हैl लेकिन पिल्लर संख्या 5 से 7 तक के ऊपर का बाकी काम होना संभव नहीं दिख रहा हैl इसका मुख्य कारण इन पिल्लरों के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली की तारे गुजर रही हैl इन तारों को हटाए बिना पिल्लरो के ऊपर होने वाला कार्य संभव नहीं है कंपनी के सूत्रों द्वारा इन्हें नवंबर मास में हटाकर बाकी निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही गई थीl लेकिन दिसंबर जाने को है इन हाई वोल्टेज तारों को नहीं हटाया जा सका है l निर्माण कंपनी इस बारे मे पूछे जाने पर भी कोई जानकारी नहीं दे रही हैl
हाई वोल्टेज बिजली की तारों को नवंबर मास मे न हटा पाना खेद जनक बात है l जल्द ही एन एच आई व कंपनी की बैठक बुलाकर इस बारे में पता लगाया जाएगा डॉ राजीव भारद्वाज कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद


कोई टिप्पणी नहीं