मुख्य न्यायाधीश मेहर चंद महाजन जी की 136वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई आज
मुख्य न्यायाधीश मेहर चंद महाजन जी की 136वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई आज
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर एम.सी.एम.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बाघनी(नूरपुर)में आज भारत के तीसरे मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन की 136वीं जयंती बड़े ही उत्साह व श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के उपाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ठाकुर प्रभात सिंह जी ने की।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत हवन के साथ हुआ। इसके पश्चात प्रधानाचार्य एम.आर. राणा की अगुवाई में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। इसके उपरांत न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने वातावरण को भावपूर्ण बना दिया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने ऊर्जावान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहीं। छात्रों ने हरियाणवी, कश्मीरी तथा पंजाबी लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक प्रस्तुत की।
इस अवसर पर कक्षा नौवीं की छात्रा सारवी ने स्वर्गीय न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन जी के जीवन, कार्यों एवं सिद्धांतों पर एक प्रेरणादायक भाषण दिया। उसके वाद ठाकुर प्रभात चौधरी मुख्य अतिथि ने खेल कूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं समारोह के प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया। मुख्यातिथि महोदय ठाकुर प्रभात सिंह ने भी अपने संबोधन में न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन के न्यायिक योगदान एवं आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि देश में महाजन सभा का गठन करने में उनकी भूमिका सर्वोपरि रही है l आज देश में इस महान विभूति के जन्मदिन पर काफी जगह आर्य समाज परंपरा के अनुसार हवन का आयोजन किया जाता हैl लंगर लगाए जाते हैं गरीबों की मदद की जाती हैl यह हमारा सौभाग्य है कि मेहर चंद महाजन जिला कांगड़ा की पंचायत भड़वार के निवासी थेl आज देश में भी काफी डी ए वी शिक्षा संस्थाएं वउस समय के पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज उनके द्वारा जो संचालित किए गए थे आज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय है l इस महान विभूति को हम नतमस्तक प्रणाम करते करते हुए इस जयंती पर श्रद्धांजली देते हैं l जिस स्कूल की इमारत में डी ए वी वाघनी (नूरपुर)10+2 स्कूल है इसकी स्थापना भी शिक्षा के क्षेत्र में मेहर चंद महाजन के पुत्र दया कृष्ण महाजन ने क्षेत्र वासियों के लिए की थीl दयाकृष्ण महाजन पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के मुख्य मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत हुए थे और सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने भड़वार क्षेत्र के लोगों की सेवा की और शिक्षा का यह पौधा लगाया जो आज कायम है l इस कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य एम.आर. राणा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों के लिए धाम की व्यवस्था भी की गई।


कोई टिप्पणी नहीं