शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रही है प्रदेश सरकार : प्रो. चन्द्र कुमार
शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रही है प्रदेश सरकार : प्रो. चन्द्र कुमार
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक न केवल बच्चों को ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि उनके जीवन के विविध क्षेत्रों में सफलता की राह भी दिखाते हैं। यह उद्गार कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रबंधन को वर्षभर के दौरान अर्जित उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का विशेष अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके। इसके अतिरिक्त, प्रदेश सरकार ने राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है, ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां तथा ज्वाली इसके लिए चयनित किये गए है।उन्होंने बताया कि नगरोटा सूरियां में 36.54 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज सिस्टम का निर्माण कार्य चल रहा है lकृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय की रिपेयर वर्क के लिए भी अधिकारियों को प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य हरभजन सिंह सोहल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।


कोई टिप्पणी नहीं