90 की दहलीज पर पहुंचकर भी है अखबार पढ़ने के शौक का जुनून - Smachar

Header Ads

Breaking News

90 की दहलीज पर पहुंचकर भी है अखबार पढ़ने के शौक का जुनून

 90 की दहलीज पर पहुंचकर भी है अखबार पढ़ने के शौक का जुनून 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 90 की दहलीज पर पहुँचे पूर्व शिक्षक भाग सिंह का अखबार पढ़ने का जुनून कम नहीं हो पाया है l वह दिन का एक बड़ा भाग अखबार की प्रत्येक ख़बर को पढ़कर व्यतीत करते हैंl बरण्डा निवासी भाग सिंह इस इलाके के विभिन्न स्कूलों में जैसे नूरपुर ग्योरा व अटाडा में अपनी सेवाएं दे चुके है l उनका एक बेटा भी शिक्षा विभाग से लेक्चरर के पद से सेवानिवृत हो चुका है l सेवानिवृत्त शिक्षक भाग सिंह काफी बरसों तक कृषि कार्य पूरी ताकत से करते हैं रहे हैं l लेकिन अब पक्षाघात का शिकार होने के बाद इस कार्य से उन्हें हाथ खींचना पड़ चुका है l

कोई टिप्पणी नहीं