90 की दहलीज पर पहुंचकर भी है अखबार पढ़ने के शौक का जुनून
90 की दहलीज पर पहुंचकर भी है अखबार पढ़ने के शौक का जुनून
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 90 की दहलीज पर पहुँचे पूर्व शिक्षक भाग सिंह का अखबार पढ़ने का जुनून कम नहीं हो पाया है l वह दिन का एक बड़ा भाग अखबार की प्रत्येक ख़बर को पढ़कर व्यतीत करते हैंl बरण्डा निवासी भाग सिंह इस इलाके के विभिन्न स्कूलों में जैसे नूरपुर ग्योरा व अटाडा में अपनी सेवाएं दे चुके है l उनका एक बेटा भी शिक्षा विभाग से लेक्चरर के पद से सेवानिवृत हो चुका है l सेवानिवृत्त शिक्षक भाग सिंह काफी बरसों तक कृषि कार्य पूरी ताकत से करते हैं रहे हैं l लेकिन अब पक्षाघात का शिकार होने के बाद इस कार्य से उन्हें हाथ खींचना पड़ चुका है l


कोई टिप्पणी नहीं