विधायक लाहौल-स्पीति अनुराधा राणा नें वारपा पंचायत के अंतर्गत सभी गाँव का किया दौरा
विधायक लाहौल-स्पीति अनुराधा राणा नें वारपा पंचायत के अंतर्गत सभी गाँव का किया दौरा, और लोगों की जनसमस्याओं को सुना।
लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /
अनुराधा राणा नें आज वारपा पंचायत के अंतर्गत लौट गांव में पहुंचकर आदरणीय जनमानस से सीधा संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान गांव में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं, सुझावों और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना गया। ग्रामीणों ने विभिन्न जनहित मुद्दों को रखा। विधायक अनुराधा राणा नें कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।
तत्पश्चात उन्होंने गौधला और मनिंग गौंपा में पंचायत वासियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में संचालित एवं प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तारपूर्वक और सार्थक चर्चा की गई, तथा जनसमस्याओं के त्वरित निपटारे और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया।
विधायक लाहौल-स्पीति अनुराधा राणा नें कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण और संतुलित विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता के विश्वास, सहयोग और आशीर्वाद से ही विकास की यह यात्रा आगे बढ़ रही है। क्षेत्र के हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे, इसके लिए हम निरंतर प्रतिबद्धता और पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे


कोई टिप्पणी नहीं