एचपीयू के लोक प्रशासन विभाग की शोधार्थी डॉ. सुमन ने पीएचडी विवा-वोसे परीक्षा उत्तीर्ण
एचपीयू के लोक प्रशासन विभाग की शोधार्थी डॉ. सुमन ने पीएचडी विवा-वोसे परीक्षा उत्तीर्ण, शोध कार्य कोविड-19 प्रशासनिक प्रबंधन पर आधारित
मंडी : अजय सूर्या /
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के लोक प्रशासन विभाग के लिए आज का दिन अत्यंत गौरव और हर्ष का रहा। विभाग की शोधार्थी डॉ. सुमन ने प्रो. अनुपमा सिंह के मार्गदर्शन में शोध पूरा करते हुए सफलतापूर्वक अपनी पीएचडी की विवा-वोसे परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। यह प्रो. अनुपमा सिंह के मार्गदर्शन में शोध पूर्ण करने वाली 18वीं शोधार्थी हैं।
ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई इस विवा-वोसे परीक्षा की अध्यक्षता प्रो. ममता मोक्टा ने की, जो शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य का दायित्व संभालने जा रही हैं। इस अवसर पर पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला से प्रो. रेणु गणेश बाह्य परीक्षक के रूप में उपस्थित रहीं। विवा-वोसे के दौरान लोक प्रशासन विभाग के सभी संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।
डॉ. सुमन का शोध विषय “एडमिनिस्ट्रेटिव पाथवेज in रिस्पॉन्स टू कोविड-19 पांडेमिक इन हिमाचल प्रदेश” रहा, जो कोविड-19 जैसे अभूतपूर्व वैश्विक संकट के दौरान प्रशासनिक निर्णय-प्रक्रिया, संस्थागत समन्वय और संकट प्रबंधन की समझ विकसित करने की दृष्टि से अत्यंत प्रासंगिक और महत्वपूर्ण है। यह शोध भविष्य में सार्वजनिक नीति निर्माण एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण संदर्भ सिद्ध होगा।
एक युवा माँ होने के साथ पारिवारिक दायित्वों का सफल निर्वहन करते हुए इतने गंभीर शोध कार्य को पूर्ण करना डॉ. सुमन के संकल्प, अनुशासन और आत्मबल का प्रतीक है। उनकी यह उपलब्धि आज की युवा पीढ़ी विशेष रूप से बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
प्रो. अनुपमा सिंह ने डॉ. सुमन एवं उनके परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल अकादमिक और पेशेवर भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।


कोई टिप्पणी नहीं