बीमा सखी योजना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, राजेश नैयर विषय विशेषज्ञ - Smachar

Header Ads

Breaking News

बीमा सखी योजना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, राजेश नैयर विषय विशेषज्ञ

बीमा सखी योजना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, राजेश नैयर विषय विशेषज्ञ 

( नूरपुर : विनय महाजन ) नूरपुर वाणिज्य विभाग और करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान कार्यकारी प्राचार्य डॉ दिलजीत की अध्यक्षता में आज नूरपुर महाविद्यालय की छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीमा सखी योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम के डिप्टी मैनेजर राजेश नैयर रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैनेजर ने बताया कि बीमा सखी योजना महिलाओं को वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के अंतर्गत महिलाएँ बीमा सखी के रूप में कार्य कर सकती हैं तथा बीमा सेवाओं के माध्यम से सम्मानजनक आय अर्जित कर सकती हैं। उन्होंने योजना की पात्रता, चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण व्यवस्था एवं प्रोत्साहन राशि की विस्तृत जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि बीमा सखी योजना न केवल महिलाओं को रोजगार प्रदान करती है, बल्कि समाज में बीमा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाती है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से इस योजना का लाभ उठाने और अन्य महिलाओं को भी इससे जोड़ने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने योजना से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर मंजीत , प्रोफेसर किरण, प्रोफ़ेसर सुरजीत डॉ॰ अनिल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं