मतदाता जागरूक होकर सशक्त मजबूत और राष्ट्र की नींव रखते हैं
मतदाता जागरूक होकर सशक्त मजबूत और राष्ट्र की नींव रखते हैं
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर भारत के हम मतदाता हैं और जागरूक मतदाता ही सशक्त एवं मजबूत राष्ट्र की नींव रखते हैं। इसी विषय को लेकर आज, दिनांक 22 दिसंबर को मेहर चंद महाजन डी ए वी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाघनी( नूरपुर) में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 14-17 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को चुनाव संबंधी प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी गई। स्वीप टीम अधिकारी बृजेश पठानिया व चुनाव साक्षरता क्लब नोडल अधिकारी वरुण शर्मा और बूथ लेवल अधिकारी अशोक कुमार द्वारा विभिन्न स्तर पर जानकारी सांझा की गई और साथ ही मताधिकार को एक कर्त्तव्य के रूप में धारण कर उसका पालन भी करना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मस्त राम राणा जी के नेतृत्व में चुनाव साक्षरता क्लब का गठन किया गया व अर्जुन 'सेव अर्थ' संस्था के माध्यम से विद्यार्थियों में औषधीय पौधे भी वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान शिवांक राणा ( पोस्ट ग्रेजुएट टीचर कंप्यूटर साइंस),अजय गुलेरिया (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर शारीरिक शिक्षा), जगदीश चन्द(प्राइमरी टीचर कंप्यूटर) सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं