बसंतपुर क्रिकेट टूर्नामेंट: नगरोटा सूरियां ने जीता खिताब, लक्ष्य ठाकुर ने युवाओं को दिया नशे से दूर रहने का संदेश
बसंतपुर क्रिकेट टूर्नामेंट: नगरोटा सूरियां ने जीता खिताब, लक्ष्य ठाकुर ने युवाओं को दिया नशे से दूर रहने का संदेश
ज्वाली : संजीव राणा /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बसंतपुर में शिव शक्ति युवा क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। खेल के प्रति उत्साह और रोमांच से भरे इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नगरोटा सूरियां की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश निखिल द्वारा की गई थी, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना को सर्वोपरि रखने की बात कही। वहीं, समापन समारोह में पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर के सपुत्र जिला परिषद सदस्य लक्ष्य ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता व उप-विजेता टीमों को सम्मानित किया और पुरस्कार वितरित किए।
फाइनल का रोमांच और पुरस्कार
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नगरोटा सूरियां और लसालस टीम के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में नगरोटा सूरियां की टीम ने बाजी मारी।
विजेता टीम (नगरोटा सूरियां): ₹9,100 नगद और चमचमाती ट्रॉफी।
उप-विजेता टीम (लसालस): ₹7,100 नगद और रनर-अप ट्रॉफी।
नशे के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान
मुख्य अतिथि लक्ष्य ठाकुर ने अपने संबोधन में युवाओं को खेल के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा:
"खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन भी सिखाते हैं। युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहकर खेलों में अपना पसीना बहाना चाहिए। कड़ी मेहनत और लगन से ही आप भविष्य में अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन कर सकते हैं।"
शिव शक्ति युवा क्लब के पदाधिकारियों ने सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य, सुनील कुमार, कुलबीर, रिशु, शालू, लकी, शिखर, पिंकू, गूगलू, रिंकू, दर्शन, पंकू, दीपू, पवन, गगन, संजय, सोनू, टोनी, सुंदर, ननू, रोमी, सीटू, chandar मोहन, रुमाल, कुलदीप, मदन लाल, रिजिंदर, सचिन, अम्मू, पंकू कनी, पंचायत प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कैहरिया उप प्रधान गोवर्धन सिंह, समाजसेवी दिनेश निखिल और भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं