चौधरी फाउंडेशन का ऐतिहासिक परिवार मिलन समारोह, आठ हजार से अधिक लोगों की रही सहभागिता
चौधरी फाउंडेशन का ऐतिहासिक परिवार मिलन समारोह, आठ हजार से अधिक लोगों की रही सहभागिता
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /
चौधरी फाउंडेशन द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत भरमाड़ के काली मिट्टी मैदान में एक भव्य एवं ऐतिहासिक परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चौधरी बिरादरी से जुड़े लगभग आठ हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर सामाजिक एकता का परिचय दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रॉबिन कौंडल ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह आयोजन चौधरी बिरादरी का अब तक का एक विशेष और ऐतिहासिक कार्यक्रम है, जो आने वाले समय में समाज को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि परिवार मिलन समारोह न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक बना है, बल्कि यह चौधरी बिरादरी के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव भी सिद्ध होगा।
ओबीसी कानूनों को लागू करने की मांग
समारोह के मुख्य अतिथि बलवीर जनकौर, महासभा रूड़का सिंह (ऊना) ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा संविधान में ओबीसी कल्याण के लिए बनाए गए कानूनों को प्रभावी रूप से लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि ये कानून लागू नहीं होते, तो जिस प्रकार बिरादरी ने 20 नवंबर को सामाजिक यात्रा निकाली और शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया था, उसी तरह आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने विशेष रूप से 93वां संविधान संशोधन, शिक्षा का अधिकार और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 45 से अधिक पदों की भर्ती रोस्टर के बिना न किए जाने की अनिवार्यता को लागू करने की मांग की।
सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक चेतना का संगम
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव की वंदना के साथ हुआ, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। इसके पश्चात दीपक चौधरी ने समाज के इतिहास, परंपराओं और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए चौधरी समुदाय की गौरवशाली यात्रा से उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया।
चौधरी फाउंडेशन की सामाजिक उपलब्धियों और योगदानों की जानकारी बिट्टल सकरा द्वारा साझा की गई। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन शिक्षा, समाज सेवा और युवाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है।
सांस्कृतिक संध्या रही आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जहां लोक गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पारंपरिक विरासत को जीवंत किया।
इस अवसर पर गोल्ड फ्लिपर विजेता सुमित चौधरी को चौधरी फाउंडेशन द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया। वहीं कर्नल स्वरूप कोहली ने 93वें संविधान संशोधन और ओबीसी आरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर समाज को जागरूक किया।
आईटी सेक्टर में करियर की संभावनाओं पर सतीश मलांच और अनुराग सिंह ने युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को भविष्य की दिशा मिली।
प्रतिभाओं का सम्मान और पारंपरिक समापन
समारोह के दौरान समाज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों, समाजसेवियों और सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को मंच पर सम्मानित किया गया, जिससे समाज में सकारात्मक प्रेरणा का संचार हुआ।
कार्यक्रम का समापन पारंपरिक पहाड़ी धाम के साथ किया गया, जिसमें सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से सहभागिता की।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर ओबीसी कल्याण मंडल के अध्यक्ष कर्नल स्वरूप कोहली, सरदार रूड़का सिंह, बलवीर झनकौर, घृत वासंती चांहग के अध्यक्ष कंठ चौधरी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मोहिंदर चौधरी, सेवानिवृत्त प्रवक्ता प्रेम कुमार चौधरी व गुरचरण सिंह, प्रधान सुशील कुमार चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार डिंपल, साहिल कमी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं