जसूर के मठोली मंदिर में विराट हिन्दू सम्मेलन का हुआ आयोजन!
जसूर के मठोली मंदिर में विराट हिन्दू सम्मेलन का हुआ आयोजन!
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के जसूर के मठोली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विराट हिंदू सम्मेलन व अयोध्या से आये हुए धर्म ध्वजा वितरण समारोह का आज आयोजन किया गया !इस कार्यक्रम में आरएसएस के जिला संचालक अशोक महाजन ने कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ हवन व सुंदरकांड करके किया गया! इस मौके पर जिला6 संघ संचालक अशोक महाजन नेआरएसएस के 'पंच परिवर्तन' राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए जिनमें स्व-बोध (आत्म-जागरूकता), सामाजिक समरसता (जाति भेद मिटाना), कुटुंब प्रबोधन (पारिवारिक संस्कार), पर्यावरण संरक्षण (प्रकृति प्रेम), और नागरिक कर्तव्य (कर्तव्यनिष्ठ नागरिक) शामिल हैं, जिनका उद्देश्य भारत को विकसित और सशक्त बनाना है, के बारे में विस्तृत जानकारी आये हुए लोगो को दी। काँगड़ा -चंबा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।इस जवसर पर प्रीति भोज का भी प्रबंध किया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं