राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलांग में 38वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न
राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलांग में 38वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न
लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /
राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलांग में विद्यालय का 38वां वार्षिक समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य केलांग कुंगा बोध ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ बी पी ओ छिमेद और ऊषा किरण, एस एम सी तेनजिन खंडों अतिथि के तौर पर मौजूद रही ।
समारोह में पहुंचने पर प्रधानाचार्य रमेश योतरपा , शिक्षकगण तथा विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जिसमें लाहोली, कुलवी, हिमाचली, तिब्बती, भूटानी, केरल, नेपाली लोक नृत्य, गीत व नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा पर
नाटिका के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि कुंगा बोध ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और क्षेत्र के विकास की मजबूत नींव है तथा शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चों को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि सीमावर्ती एवं कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान बच्चों को विभिन्न कार्य में सफलता के लिए पुरस्कृत भी किया।
कुंगा बोध ने विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने के जिला प्रशासन, सरकार और पंचायतों के माध्यम से भविष्य में भी विद्यालय की बेहतर के लिए कार्य करने की बात कही
समारोह के में विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश ने मुख्यातिथि का स्कूल के लिए कार्य करने के लिए धन्यवाद किया उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रधान सोनम जांगपो का भी विशेष धन्यवाद किया।
उन्होंने सभी स्कूल प्रशासन की तरफ से अतिथियों, अभिभावकों तथा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं