अग्निवीर प्रशांत ठाकुर के अकास्मिक निधन पर वैटरन सैनिकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि - Smachar

Header Ads

Breaking News

अग्निवीर प्रशांत ठाकुर के अकास्मिक निधन पर वैटरन सैनिकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 अग्निवीर प्रशांत ठाकुर के अकास्मिक निधन पर वैटरन सैनिकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


बिलासपुर : अजय सूर्या /

अग्निवीर प्रशांत ठाकुर को अकास्मिक निधन पर घर जाकर दी दी पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट शांतिमौन रखकर भावुकतापूर्ण दी श्रद्धांजली- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा

    अग्निवीर सैनिक प्रशांत ठाकुर का घर छुटी आने पर हुआ अकास्मिक निधन परिवार रिस्तेदार सहित गांव समाज में शोक की लहर

हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति एंव एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग बिलासपुर के वैटरन सैनिकों ने घर जाकर परिवार के साथ दी पुष्प अर्पित किए और 2 मिन्ट शांतिमौन रखकर भावुकतापूर्ण दी गई हार्दिक श्रद्धांजली

 प्रशांत ठाकुर का अकास्मिक निधन पर परिवार माता पिता व दादी का रो रो कर बुरा हाल बहुत दुःखद घटना

प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा एंव सहित ने बताया की इस दुःखद घड़ी पर परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे और प्रशांत ठाकुर की आत्मा को शांति प्रदान कर भगवान अपने चरणो में स्थान दे हम हमेशा परिवार के साथ खड़े हैं कोई प्राब्लम हो तो हम से संपर्क करें

   हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष एंव एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग जिला बिलासपुर के अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि डैहर गांव भंतरेड़ जिला मंडी से संबंध रखने वाले जो पहले 24 पंजाब रेजिमेंट और फिर 25 पंजाब रेजिमेंट में पोस्टिंग पर घर छुटी आये हुए थे अचानक मंडी के नागचला में एक्सीडेंट से अकास्मिक निधन हो गया बहुत ही दुःखद घटनाक्रम है परिवार माता पिता एक्स प्रधान दादी का रो रो कर बहुत बुरा हाल हो गया दादी की एक ही रट है कि कहां चला गया मेरा लाल परन्तु प्रशांत ठाकुर अब परिवार रिस्तेदार सहित गांव समाज को छोड़कर ग़मगीन महौल बनाकर चला गया भारतीय सेना का जवान जो 25 पंजाब रेजिमेंट को अलविदा कर गया ये असहनीय दुःखद घटनाक्रम है परन्तु कुदरत को जो मंजूर होता वही होता है होणी को कौन टाल सकता है सदस्य सचिव सुबेदार रणजीत सिंह कैप्टन सतीश चंदेल सुबेदार सुभाष चंदेल सुबेदार करतार सिंह ठाकुर कैप्टन ज्ञान चंद चौहान सुबेदार देश राज, हवलदार कश्मीर सिंह सुबेदार कश्मीर सिंह सुबेदार मस्त राम समोही कैप्टन प्रीथी चंद गुलेरिया कैप्टन रोशन लाल सहित बहुत से वैटरन सैनिक ने पुष्प अर्पित किए

कोई टिप्पणी नहीं