वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कांगड़ा चंबा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज आज मुख्य अतिथि रहे - Smachar

Header Ads

Breaking News

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कांगड़ा चंबा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज आज मुख्य अतिथि रहे

 वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कांगड़ा चंबा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज आज मुख्य अतिथि रहे 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में ऐंजल्स पब्लिक मॉडल विद्यालय खन्नी में आयोजित "वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह" में बतौर मुख्यातिथि के रूप मे कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज को आज शिरकत करने का मौका मिला lइस अवसर पर बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक झलक देखने को मिलीl इस अवसर पर कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन विद्यालयी जीवन में बहुत खास होता है क्योंकि वर्ष भर की अकादमिक व अन्य उपलब्धियां आज परिणाम व पुरस्कार बनकर हाथों में होती है।वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने इस अवसर पर अपना बचपन को भी याद किया उन्होंने कहा कि बचपन की यादें कितनी सुंदर होती है जिसमें चिंता कोई नहीं होती बचपन सचमुच में अनुपम हैl उन्होंने प्रबंधक कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस छोटे से गांव में उन्होंने शिक्षा का स्तर आज के दौर मे छोटे से स्कूल को विकसित किया है l 17 साल मे इस स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में जो विकास किया है वह काफी प्रशंसनीय है और आज यह स्कूल कहां पर पहुंच गया हैल आज कंपटीशनका युग है l यह शिक्षा के लिए अच्छा उदाहरण है उन्होंने कहा कि 17 वर्ष पहले में इस स्कूल में आया था सब कुछ बदल गया और मै भी कितना बदल गया हूँ देख रहा हूं कि मेरे बाल पहले काले होते थे अब सफेद हो गएl छोटे से गांव में अच्छे शिक्षा दी जा रही है आज कंपटीशन का समय है और कंपटीशन के लिए यूनिक होना आवश्यक होता है ताकि समाज में सिर उठाकर चलने का सहास हो सके l उन्होंने इस अवसर पर युवा पीढ़ी को नशे से भी बचना होगा जिस प्रकार आज बच्चे हैं नशे की और भाग रहे हैं इस पर भी हम सबको मिलकर कदम उठाने होंगे l ऐसी नसीहत उन्होंने इस कार्यक्रम में दी और स्कूल प्रबंधक कमेटी का व्यवहार जाते जिनकी मेहनत और लगन से आज यह स्कूल प्रगति की तरफ चल रहा हैl

कोई टिप्पणी नहीं