8851 बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई आज
8851 बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई आज
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर खंड विकास अधिकारी डॉ. दिलवर सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञाप्ति मे बताया कि स्वास्थ्य खंड नूरपुर में रविवार को 8851 नौनिहालों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई है। उन्होंने बताया कि विभाग ने लक्ष्य से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग के कर्मचारियों को बधाई दी। विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कंडवाल में बने बूथ पर नौनिहालों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ दिलबर ने सभी पंचायती राज संस्थाओं व नगर परिषद के लोगों से आग्रह किया है कि वह इस अभियान में आगे भी सहयोग करें l


कोई टिप्पणी नहीं