तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में चार दिवसीय जुनियर और सीनियर वार्षिक स्पोर्ट्स मीट हुई सम्पन्न।
तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में चार दिवसीय जुनियर और सीनियर वार्षिक स्पोर्ट्स मीट हुई सम्पन्न।
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
बड़े ही हर्षोल्लास से तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में जुनियर और सीनियर वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन बड़ी धूमधाम से करवाया गया यह स्पोर्ट्स मीट चार दिन तक चली जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चीफ कोच ताई कमांडो स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया लखनऊ कैप्टन राकेश सिंह कुटलेहड़ियां ने शिरकत की इस उपलक्ष्य पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने उनका विद्यालय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में पधारने पर जोरदार स्वागत किया सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और उसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ और उसके बाद विद्यालय के चारों सदनों लिली लोटस रोज और डेजी सदन और विद्यालय स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी उसके बाद विद्यालय अध्यापकों द्वारा मुख्य अतिथि और विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा को बैज लगाकर स्वागत किया उसके उपरांत मशाल जलाकर खिलाड़ियों को देकर खेलो का शुभारंभ किया गया इस वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में खो खो,बैडमिंटन,वॉलीबॉल,कबड्डी,स्पून एंड लेमन रेस, डक रेस,फ्रॉग रेस,रिग रेस,100 मीटर रेस,200 मीटर रेस, 400 मीटर रिले रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया इन खेलों में जो विद्यार्थी प्रथम,द्वितीय,और तृतीय स्थान पर रहे कक्षा दुसरी में फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान रुद्रा, विद्यांश,अद्विका,तनुष, शान्य रहे द्वितीय स्थान पर सानिध्य,शानवी,कृत्विक, और तृतीय स्थान पर निर्मणय ,अश्विका मायरा,ऋद्धि रहे 100 मीटर रेस में कक्षा आठवीं के प्रथम स्थान पर सानिध्य, वेदिका,संघर्ष द्वितीय स्थान पर अभिव्दय,नमीषा,अंश तृतीय स्थान पर रितेश,अभिनंदनि,अभिनंदन रहे कक्षा नवमी,दसवीं,ग्यारहवीं में प्रथम स्थान पर अनन्य,देवांश,आदिश,वरुण रागनी द्वितीय स्थान पर अलीशा,कार्तिक, सक्षम,रुद्रांश, अपूर्वा तृतीय स्थान पर सुमेधा, मयंक,लक्ष्य,मृदुल,ऋचा रहे कक्षा छठी में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर अर्श, शिवनय,पीयूष,अश्मित रहे द्वितीय स्थान पर विहान ,नव्या,ईशान रहे तृतीय स्थान पर शौर्य, संचिता,आदिश,रहे कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान पर प्रियांश,काश्वी,सुहान अली,ऋद्धि रहे लड़कों के खो खो में लिली और रोज सदन के बीच हुआ जिसमें रोज सदन ने जीत हासिल की लड़कियों के खो खो मैच में डेजी और लिली सदन के बीच हुआ जिसमें लिली सदन ने जीत हासिल की सेक रेस में कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान पर शिवांश,युवराज, हेतेज,सक्षम द्वितीय स्थान पर अद्विक धीमान,पार्थ,अर्पित तृतीय स्था भीन आकृषित चौधरी,अयान ठाकुर,आदित्य पुरिया रहे कक्षा पांचवीं में प्रथम स्थान पर शिवांश, अनन्या,अयान, स्वरा राजपूत द्वितीय स्थान आरव सिंह,हंसहित,रवैया,अविका रहे लॉन्ग जंप में सीनियर लड़कों में दिव्यांश प्रथम,वरुण द्वितीय और वैभव तृतीय रहे लड़कियों के लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान पर रागनी द्वितीय चाहत, तृतीय नव्या रही सीनियर लड़कों की रिले रेस में प्रथम लोटस द्वितीय डेजी और तृतीय लिली सदन रहा लड़कों के कबड्डी में रोज और डेजी सदन में मैच हुआ जिसमें रोज सदन विजेता रहा लोटस और लिली सदन में लिली सदन विजेता रहा लड़कियों के कबड्डी में लिली और रोज सदन के बीच मैच हुआ जिसमें रोज सदन विजेता रहा सीनियर वालीबाल में रोज और लिली सदन के बीच हुआ जिसमें रोज सदन विजेता रहा जूनियर टीम में रोज सदन और डेजी सदन के बीच हुआ जिसमें डेजी विजेता रहा अंत में विधालय चेयरमैन बरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने सभी विजेता टीम को मोमेंटो और मैडल देकर सम्मानित किया बेस्ट हाउस ऑफ द स्पोर्ट्स रोज सदन को दी गई और अपने संदेश में कहा कि विद्यालय के सभी बच्चों ने खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और खेलो से हमारा मानसिक, शारीरिक विकास होता है पढ़ाई के साथ साथ हमें बच्चों को खेलों भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए !


कोई टिप्पणी नहीं