पोलियो दिवस पर भौण में श्री हरिहर अस्पताल का विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 500 से अधिक मरीजों की हुई जांच - Smachar

Header Ads

Breaking News

पोलियो दिवस पर भौण में श्री हरिहर अस्पताल का विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 500 से अधिक मरीजों की हुई जांच

पोलियो दिवस पर भौण में श्री हरिहर अस्पताल का विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 500 से अधिक मरीजों की हुई 


जांच

( सुंदरनगर :अजय सूर्या )

पोलियो दिवस के उपलक्ष्य पर भौण स्थित प्रसिद्ध माता शीतला मंदिर परिसर में श्री हरिहर अस्पताल की पुंघ शाखा द्वारा एक दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 500 से अधिक मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई, साथ ही जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां और महंगे आवश्यक टेस्ट की सुविधा भी बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। पूरे दिन मंदिर परिसर में स्वास्थ्य सेवाएं लेने पहुंचे लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली

शिविर का शुभारंभ नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उनके साथ पार्षद कल्पना वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा ने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस सराहनीय पहल के लिए अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा की।

शिविर के समापन अवसर पर संयुक्त व्यापार संगठन हिमाचल प्रदेश के राज्य महासचिव सुरेश कौशल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा सबसे बड़ा सामाजिक दायित्व है, और निजी संस्थानों द्वारा ऐसे शिविर लगाना समाज के लिए प्रेरणादायक कदम है।

अस्पताल प्रबंधन ने माता शीतला मंदिर कमेटी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोगों तक विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं पहुंचाना था। शिविर में मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. प्रभात सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बिबेक भंडारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास, शल्य चिकित्सक डॉ. चिराग रल्हन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति चौहान तथा मनोरोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. साम्राज्ञी परीक सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।

इस अवसर पर श्री हरिहर अस्पताल सुन्दरनगर पुंघ शाखा के प्रबंधक राहुल कुमार, सहयोगी बनिता शर्मा, रोशनलाल शर्मा, बीडीएम अनिल ठाकुर सहित संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। शिविर के सफल आयोजन से क्षेत्र के लोगों को व्यापक स्वास्थ्य लाभ मिला।

कोई टिप्पणी नहीं