स्वदेशी संकल्प महोत्सव: आत्मनिर्भर भारत की जीवंत अभिव्यक्ति - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वदेशी संकल्प महोत्सव: आत्मनिर्भर भारत की जीवंत अभिव्यक्ति

स्वदेशी संकल्प महोत्सव: आत्मनिर्भर भारत की जीवंत अभिव्यक्ति

( नेरचौक /अजय सूर्या ) समाजसेवी डॉ. अनुपमा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कल हरियाणा में आयोजित “स्वदेशी संकल्प महोत्सव” एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक आयोजन के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह भव्य कार्यक्रम हरियाणा सरकार के संरक्षण तथा स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें न केवल हरियाणा, बल्कि देशभर से स्वदेशी विचारधारा से जुड़े प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर हरियाणा की माननीय उपमुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान आदरणीय सतीश स्वदेशी जी ने स्वदेशी अपनाने, आत्मनिर्भरता, भारतीय परंपराओं के संरक्षण और सांस्कृतिक गौरव पर अपने प्रेरक विचार रखे, जिससे उपस्थित जनसमूह में स्वदेशी के प्रति नई ऊर्जा और चेतना का संचार हुआ।

महोत्सव में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए महिला-पुरुष उद्यमियों, किसानों, कारीगरों व हस्तशिल्पियों ने अपने-अपने स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाए। ये स्टॉल जहां भारतीय स्वदेशी अर्थव्यवस्था की मजबूती का प्रतीक बने, वहीं ग्रामीण प्रतिभा और परंपरागत ज्ञान की जीवंत मिसाल भी साबित हुए।

इस अवसर पर स्वदेशी शोध संस्थान की प्रांत प्रमुख प्रो. अनुपमा सिंह को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री को हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक टोपी और शाल भेंट कर राज्य की समृद्ध संस्कृति व विरासत का सम्मानपूर्वक प्रतिनिधित्व किया। साथ ही आदरणीय सतीश जी को भी हिमाचली परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया।

महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मीडिया चौपाल में प्रो. अनुपमा सिंह ने विचार साझा करते हुए स्वदेशी आंदोलन में महिलाओं, शिक्षाविदों तथा पहाड़ी राज्यों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और हिमाचल प्रदेश का प्रभावी प्रतिनिधित्व किया।

कुल मिलाकर, स्वदेशी संकल्प महोत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम, सांस्कृतिक चेतना का उत्सव और स्वदेशी मूल्यों की पुनर्स्थापना का दृढ़ संकल्प सिद्ध हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं