नशे के खिलाफ नूरपुर पुलिस की कार्यवाही -55 ग्राम चरस व 20 लीटर अवैध देसी शराब (लाहण) बरामद, 01 गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

नशे के खिलाफ नूरपुर पुलिस की कार्यवाही -55 ग्राम चरस व 20 लीटर अवैध देसी शराब (लाहण) बरामद, 01 गिरफ्तार

 नशे के खिलाफ नूरपुर पुलिस की कार्यवाही -55 ग्राम चरस व 20 लीटर अवैध देसी शराब (लाहण) बरामद, 01 गिरफ्तार


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दे पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.12.25 को नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना रैहन के अधीन मुकाम गाँव नकोदर में अनिल कुमार उर्फ भीमा पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव नकोगर, डा0 लाडथ तै0 फतेहपुर जिला कांगड़ा हि0प्र0 के रिहाईशी मकान की तलाशी के दौरान 55 ग्राम चरस व 20 लीटर अवैध देसी शराब (लाहण) बरामद करने में सफलता हासिल की है । जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रैहन में अभियोग अधीन धारा 20-61-85 ND&PS ACT व 39(1) (a) of HP Excise Act पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त अभियोग में आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं