प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध: किशोरी लाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध: किशोरी लाल

प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध: किशोरी लाल


(हिमाचल मीडिया। बैजनाथ। अमित शर्मा) प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ और उन्नत बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, यह बात विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसके तहत विद्यालयों में आधारभूत ढांचे का विस्तार, तकनीकी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण और शिक्षण पद्धतियों के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना, कंप्यूटर लैबों का उन्नयन, डिजिटल शिक्षण सामग्री का विस्तार, विद्यालय भवनों का नवीनीकरण, पेयजल सुविधाओं में सुधार, खेल मैदानों का विकास तथा छात्रवृत्ति योजनाओं का विस्तार सरकार की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा प्रणाली का विकास सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से ही संभव है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति, नशामुक्ति, साइबर सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विधायक किशोरी लाल ने विद्यालय को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ समाज में सकारात्मक संदेश भी देते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम डोगरा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों, बोर्ड परीक्षा परिणामों, खेल प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों का विवरण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 18 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया, जिसे विधायक ने विद्यार्थियों की सामाजिक चेतना और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। समारोह में विभिन्न जनप्रतिनिधि, शिक्षण संस्थानों से जुड़े अधिकारी, अभिभावक, अध्यापकगण और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं