इस बार10 वां ह्र्दय रोग जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनाँक 27 और 28 दिसंबर 2025 को मेडिकल कॉलेज चम्बा में होगा।
इस बार10 वां ह्र्दय रोग जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनाँक 27 और 28 दिसंबर 2025 को मेडिकल कॉलेज चम्बा में होगा।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
चंबा मिलेनियम पियुपल सोसायटी के अध्यक्ष विनित विज की अध्यक्षता में बुधवार को परिधि गृह चंबा में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में यह बताया गया कि बीते 9 वर्षों से सोसायटी जिला मुख्यालय चंबा में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है और अबकी यह 10 वां फ्री हार्ट चैकअप कैंप पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा परिसर में आयोजित होगा। सोसायटी के महासचिव माकुम कुरैषी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि इस बार 26 दिसंबर को न्यू ओo पीo डीo 1st floor में रेजिस्ट्रेशन होगी /पर्चियां बनाई जाएगी। शिविर में IGMC शिमला के प्रोफेसर व ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव मरवाह व डॉक्टर राजेश अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगे। शिविर में हृदय रोग से संबंधित इक्को टेस्ट सुविधा भी फ्री में मुहैया करवाई जाएगी। महासचिव ने कहा कि इस शिविर में अपने ह्रदय जांच करवाने के लिए आने वाले इच्छुक रोगी ह्रदय रोग से संबंधित जरूरी टेस्ट सुबह खाली पेट करवा कर रिपोर्ट साथ लेकर आए। बैठक में चंबा मिलेनियम पियुपल सोसायटी के राज्य अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह मनकोटिया विशेष रूप से मौजूद रहें। राज्य अध्यक्ष ने बताया कि यूं तो हर वर्ष समिति द्वारा सितंबर माह में इस शिविर का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन अबकी बार हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को मध्य नजर रखते हुए इस शिवर को टाल दिया गया, लेकिन जिला चंबा के लोगों की सेवा में समर्पित समिति के इस कार्य को निरंतर जारी रखने का सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने फैसला लिया जिसके चलते यह शिविर अबकी बार दिसंबर माह के अंत में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि बीते 9 वर्षों के दौरान समिति द्वारा आयोजित इस शिविर के माध्यम से अब तक जिला चंबा के करीब 8500 हृदय रोग से संबंधित रोगी लाभ उठा चुके हैं। इसके साथ ही करीब 673 लोगों का जिला से बाहर सोसायटी द्वारा उपचार करवाया जा चुका है। बैठक में सोसायटी के उपाध्यक्ष भूवनेश पुरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लियाकत अली, प्रेस सचिव अमन मिर्जा, सहसचिव राशिद खान व सदस्य पाल सिंह चुनरिया सहित अन्य मौजूद रहें।
निवेदक : उपेन्द्र मनकोटिया राज्य अध्यक्ष चंबा मिलेनियम पियुपल सोसायटी हि. प्र.


कोई टिप्पणी नहीं