विकासखंड नगरोटा सूरियां स्थानांतरित हुआ मिनी सचिवालय ज्वाली - Smachar

Header Ads

Breaking News

विकासखंड नगरोटा सूरियां स्थानांतरित हुआ मिनी सचिवालय ज्वाली

विकासखंड नगरोटा सूरियां स्थानांतरित हुआ मिनी सचिवालय ज्वाली 

(फोटो: बी डी ओ मनोज शर्मा कार्यालय में दिनचर्या का कार्य करते हुए )

ज्वाली (हिमाचल मीडिया : रतिक्ष कुमार): सरकार के दिशा निर्देशानुसार कुछ दिनों पहले विकासखंड नगरोटा सूरियां मिनी सचिवालय जवाली में शिफ्ट करने के निर्देश जारी किए गए थे जिसके दौरान विकासखंड नगरोटा सूरियां के सभी कर्मचारी समस्त रिकार्ड सहित मिनी सचिवालय जवाली की बिल्डिंग में स्थानांतरित होने पर विकासखंड के सभी कार्य सुचारू रूप से जवाली में शुरू कर दिए गए थे लेकिन संघर्ष समिति नगरोटा सूरियां द्वारा इस निर्णय पर माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर करने पर स्टे ले लिए गया था जिससे माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशोंअनुसार तब तक विकासखंड नगरोटा सूरियां में ही सुचारू रूप से कार्य कर रहा है परंतु मान्य उच्च न्यायालय द्वारा इस मामले की सुनवाई के दौरान विकासखंड नगरोटा सूरियां को सभी मापदंडों के अनुसार सरकार के निर्णय को उचित ठहराते हुए विकासखंड नगरोटा सूरियां को मिनी सचिवालय ज्वाली में ही कार्य करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं इसके संदर्भ में बी डी ओ मनोज शर्मा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए तथा निदेशालय के निर्देशों अनुसार विकासखंड नगरोटा सूरियां को ज्वाली में स्थानांतरित कर सभी कार्यों सुचारु रूप से किए जा रहे हैं तथा तमाम पंचायत के लोगों से उनकी अपील है कि जो भी कार्य विकासखंड नगरोटा सूरियां में हो रहे थे उनको मिनी सचिवालय ज्वाली में सुचारू रूप से किया जा रहा है अतः पंचायत से संबंधित किसी भी कार्य के लिए भी मिनी सचिवालय जवाली में पहुंचकर विकासखंड ज्वाली में करवा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं