मनरेगा का नाम व स्वरूप बदलने पर भवानी पठानिया का भाजपा पर हमला, गांधी नाम से ‘एलर्जी’ का आरोप
मनरेगा का नाम व स्वरूप बदलने पर भवानी पठानिया का भाजपा पर हमला, गांधी नाम से ‘एलर्जी’ का आरोप
कार्निवल–आयुष पर उठे सवालों का जवाब, सुधीर शर्मा के बयान पर पलटवार—पूछा, कहां है 15 हजार करोड़ और रोजगार
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के जिला कांगड़ा के फतेहपुर से कांग्रेस विधायक और राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) भवानी सिंह पठानिया ने मनरेगा योजना को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। पठानिया ने आरोप लगाया कि भाजपा को गांधी नाम से एलर्जी है और इसी सोच के चलते मनरेगा के नाम और उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ कर गांवों से रोजगार छीना जा रहा है। इस दौरान उन्होंने धर्मशाला के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के हालिया बयानों पर भी जवाब देते हुए कड़ा पलटवार किया।फतेहपुर में आज मीडिया से बातचीत के दौरान भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि यूपीए सरकार के समय मनरेगा के जरिए ग्रामीण स्तर पर रोजगार की एक मजबूत व्यवस्था बनाई गई थी। लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार ने नियमों और प्रक्रियाओं में बदलाव कर इस योजना को कमजोर कर दिया है, जिसका सीधा नुकसान गांवों और गरीब परिवारों को उठाना पड़ रहा है।मनरेगा महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित एक ऐतिहासिक योजना है, लेकिन भाजपा को गांधी जी का नाम ही स्वीकार नहीं है। इसी वजह से मनरेगा के नाम और इसके मूल उद्देश्य से लगातार छेड़छाड़ की जा रही है। यह योजना गांवों में रोजगार की रीढ़ थी, लेकिन आज केंद्र सरकार की नीतियों के चलते लोगों को न समय पर काम मिल रहा है और न ही पूरा रोजगार।पठानिया ने कहा कि भाजपा चुनाव के समय धर्म और भावनाओं की राजनीति करती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद बेरोजगारी और रोजगार जैसे जमीनी मुद्दों पर पूरी तरह चुप्पी साध लेती है। उन्होंने कहा कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बयानबाजी की जा रही है।उन्होंने कहा कि राम किसी एक पार्टी के नहीं हैं। चुनाव आते ही भाजपा को राम याद आ जाते हैं, लेकिन जब सरकार चलाने की बारी आती है तो बेरोजगारी और रोजगार जैसे सवाल गायब हो जाते हैं। आज देश का युवा काम मांग रहा है, जवाब मांग रहा है, लेकिन केंद्र सरकार के पास कोई ठोस उत्तर नहीं है।
इस दौरान भवानी सिंह पठानिया ने धर्मशाला के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राजनीति में पहचान दी, लेकिन आज वही नेता कांग्रेस और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर अपनी निजी खुंदक निकाल रहे हैं।पठानिया ने कहा कि सुधीर शर्मा 15 हजार करोड़ रुपये की घोषणाओं और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर चुप हैं। वहीं, धर्मशाला कार्निवल और आयुष विभाग के कार्यक्रमों के लिए जारी पत्र को लेकर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए भवानी पठानिया ने सुधीर शर्मा को भाजपा का “पांचवां गुट” करार दिया


कोई टिप्पणी नहीं