स्कूल की चारदीवारी में संवरता है देश का भविष्य : कृषि मंत्री चंद्र कुमार
स्कूल की चारदीवारी में संवरता है देश का भविष्य : कृषि मंत्री चंद्र कुमार
कहा— शिक्षक समय के साथ अपनी शिक्षण पद्धति में लाएं रचनात्मक परिवर्तन
हरनोटा स्कूल के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण, वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार बच्चों को किया पुरस्कृत
ज्वाली : राजेश कुमार /
ज्वाली कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि देश का भविष्य स्कूल की चारदीवारी में संवरता है। इसलिए स्कूलों में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरनोटा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित विद्यालय के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण भी किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए ठोस कदम उठा रही है। सरकारी स्कूलों के संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को आपस में मर्ज किया जा रहा है तथा शिक्षकों के रिक्त पद चरणबद्ध ढंग से भरे जा रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षकों और विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेश भी भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं और ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में भी इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है।
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों को विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर आत्ममंथन करना चाहिए, क्योंकि शिक्षण संस्थान ऊंची इमारतों से नहीं बल्कि योग्य शिक्षकों से पहचाने जाते हैं। अच्छे शिक्षक होंगे तो बच्चों की संख्या भी निश्चित रूप से बढ़ेगी। इसलिए शिक्षकों को समय के साथ अपनी शिक्षण पद्धति में रचनात्मक परिवर्तन लाना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को विषय ज्ञान के साथ-साथ करियर मार्गदर्शन भी देने का आह्वान किया। बच्चों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा पढ़ाई व खेल गतिविधियों में लगाएं।
कृषि मंत्री ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही शिक्षण संस्थानों का आधारभूत ढांचा मजबूत हुआ है तथा क्षेत्र के सभी स्कूलों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
समारोह में कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या रविंद्र कौर ने उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने विद्यालय भवन के लिए 6 कनाल भूमि दान करने वाले राम प्रसाद को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके इस परोपकारी कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम नरेंद्र जरियाल, बीडीओ फतेहपुर सुभाष, एसडीओ जल शक्ति पवन कौंडल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी अंकित चौधरी, बिजली बोर्ड के एसडीओ जसवीर सिंह, बीएसएनएल एसडीओ राजेश, एसएमसी प्रधान मीनाक्षी देवी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रधान मनमोहन सिंह, जिला परिषद सदस्य सुखविंदर सिंह, हरनोटा पंचायत प्रधान रक्षा देवी, उपप्रधान रफीक मोहम्मद, बीडीसी सदस्य सुशील कुमार, जिला कांगड़ा यूथ कांग्रेस के महासचिव सचिन गुलेरिया , सुशील कुमार चौधरी सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, अध्यापक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।< /p>


कोई टिप्पणी नहीं