कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार बनें डीनोटिफाई मंत्री
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार बनें डीनोटिफाई मंत्री
ज्वाली :ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ने मंगलबार को एक प्रेस वार्ता में बयान देते हुए बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में विकास के पहिए को रुका हुआ देखकर उन्होंने बताया कि प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार केवल उत्सवों और पारितोषिक वितरण समारोह में भाग लेने तक ही सीमत रह गए हैं |धरातल पर आज जवाली विधानसभा क्षेत्र बहुत ही पिछड़ गया है | उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में उन्होंने कोटला में डिग्री कॉलेज खोला गया था मंत्री चंद्र कुमार ने उसको भी डीनोटिफाई कर दिया जवाली में ब्लॉक खोल गया उन्होंने उसको भी डीनोटिफाई कर दिया वही सिविल अस्पताल जवाली में 100 बेड किए गए उसको भी डीनोटिफाई किया गया कोटला बेल्ट में डिस्पेंसरी तथा पटवार खाने खुलवाए गए उन्होंने उसको भी डीनोटिफाई कर दिया और अब हाल ही में न्यागल पंचायत को भी डीनोटिफाई कर दिया गया जिसको उन्होंने अपने कार्यकाल में 10 पंचायतें बनाने पर पंचायत बनाया गया था जो कि अब त्रिलोकपुर पंचायत के साथ फिर मर्ज कर त्रिलोकपुर पंचायत बना दी गई है | कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार अपने जवाली विधानसभा क्षेत्र में जो पंचायतें बनानी चाहिए थी उनको बनाने की बजाय डीनोटिफाई कर तथा विभिन्न संस्थानो की की गई घोषणाओं को डीनोटिफाईड करके जवाली विधानसभा क्षेत्र के विकास को तहस-नहस कर तथा एक डीनोटिफाइड मंत्री बनकर रह गए हैं| जिन्होंने जवाली में विकास करवाने की बजाय केवल डीनोटिफाईड की ही राजनीति की है | पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि अगर मंत्री चंद्र कुमार की सरकार में नहीं चल रही है तो वह इस्तीफा देकर घर बैठ जाएं | क्योंकि जितनी दुर्दशा जवाली विधानसभा क्षेत्र की एक मंत्री होते हुए आज तक कभी भी नहीं हुई है| जिसका ताजा उदाहरण सिविल अस्पताल जवाली मार्ग की इतनी दुर्दशा है की हर अधिकारी इस मार्ग से गुजरता है लेकिन विभाग ने अभी तक कोई भी सुध नहीं ली।


कोई टिप्पणी नहीं