नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भाजपा ने उठाए सवाल, रेडियोलॉजी विभाग की अव्यवस्था पर जताई चिंता
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भाजपा ने उठाए सवाल, रेडियोलॉजी विभाग की अव्यवस्था पर जताई चिंता
नेरचौक : अजय सूर्या /
भाजपा नेरचौक मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज नेरचौक में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग की स्थिति बेहद गंभीर है। कई महीनों से यहां अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा उपलब्ध नहीं है, क्योंकि विभाग में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर छुट्टी पर हैं। इसके चलते मरीजों को निजी डाइग्नोस्टिक सेंटरों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे गरीब एवं आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “व्यवस्था परिवर्तन” का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार जनता से छल कर रही है। मंडी जिला से चेयरमैन और वाइस चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बावजूद आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि रेडियोलॉजी विभाग में तुरंत अतिरिक्त डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए और अल्ट्रासाउंड सहित सभी आवश्यक जांच सुविधाएं शीघ्र बहाल की जाएं, ताकि मंडी व आसपास के क्षेत्रों की जनता को राहत मिल सके।


कोई टिप्पणी नहीं