त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर में गणित सप्ताह संपन्न, प्रतिभाशाली छात्रों ने बटोरीं सराहनाएँ - Smachar

Header Ads

Breaking News

त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर में गणित सप्ताह संपन्न, प्रतिभाशाली छात्रों ने बटोरीं सराहनाएँ

 त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर में गणित सप्ताह संपन्न, प्रतिभाशाली छात्रों ने बटोरीं सराहनाएँ


रिवालसर : अजय सूर्या /

 त्रिसंगम पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवालसर में 16 से 23 दिसंबर तक गणित सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में गणित पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण एवं विचार प्रस्तुति जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सप्ताह भर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई, जिससे बच्चों को गणित के प्रति प्रेरणा मिली।

गणित शिक्षकों सुषमा शर्मा, प्रीती शर्मा तथा अजय शर्मा ने अपने प्रेरणादायक विचारों से विद्यार्थियों को गणित अध्ययन के लिए उत्साहित किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर तीसरी कक्षा में लवनीश यादव प्रथम, निखिल वर्मा द्वितीय तथा नक्ष तृतीय रहे। चौथी कक्षा में अनन्या प्रथम, अराध्य द्वितीय और योगेश तृतीय रहे, जबकि पाँचवीं कक्षा में आरव रावत प्रथम, दिव्यान्श द्वितीय और श्रृष्टि तृतीय स्थान पर रहे।

माध्यमिक वर्ग में कृताशं वर्मा (8वीं) प्रथम, ध्रुव चौहान एवं शिवांश वर्मा (6वीं) द्वितीय तथा अरनव ठाकुर (7वीं) तृतीय रहे। उच्च वर्ग में आदित्य वर्मा एवं दुर्लभ भारद्वाज (10वीं) ने प्रथम तथा सूर्यान्श शर्मा (9वीं) ने द्वितीय स्थान हासिल किया। उच्चतर वर्ग में लक्षिता शर्मा (+1) प्रथम तथा सौर्य वर्मा (+2) द्वितीय रहे। सभी विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर में वर्ष 2001 से ही 22 दिसंबर को श्रीनिवास रामानुजन जयंती मनाई जा रही है, जबकि सरकार ने वर्ष 2012 में इस दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में आधिकारिक मान्यता दी।

कोई टिप्पणी नहीं