कांग्रेस सरकार की नीतियों पर रविंद्र धीमान का तीखा हमला
कांग्रेस सरकार की नीतियों पर रविंद्र धीमान का तीखा हमला
जल शक्ति सेक्शन के शुभारंभ को बताया देर से लिया गया फैसला, सड़कों से लेकर शिक्षा तक अव्यवस्था का आरोप
लंबागांव (कांगड़ा)
पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जल शक्ति सेक्शन शिवनगर के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों को निश्चित रूप से सुविधा मिलेगी और इसके लिए उन्होंने समस्त जनता को बधाई दी। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सरकार ने अत्यधिक विलंब से लिया है। यदि सरकार समय रहते जनहित से जुड़े मामलों में गंभीर होती, तो यह सुविधा जनता को काफी पहले मिल सकती थी।
रविंद्र धीमान ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कार्यशैली केवल दिखावटी निर्णयों और औपचारिकताओं तक सीमित रह गई है। क्षेत्र के सबसे पुराने जल शक्ति सेक्शन को बिना किसी ठोस नीति, स्पष्ट योजना और जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के बंद कर शिवनगर में स्थानांतरित कर दिया गया, जो प्रशासनिक संतुलन के बजाय राजनीतिक और तात्कालिक सोच का परिणाम प्रतीत होता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में सरकार द्वारा कोई नया पद सृजित नहीं किया गया। नई व्यवस्था खड़ी करने के बजाय केवल कर्मचारियों का आपसी स्थानांतरण किया गया। बालकरूपी में कार्यरत जेई को आलमपुर में बैठाया जाना इस बात का प्रमाण है कि सरकार ने सिर्फ “इधर की व्यवस्था उधर और उधर की व्यवस्था इधर” करने का काम किया है। इससे न तो व्यवस्था सुदृढ़ हुई और न ही जनता को वास्तविक राहत मिली।
पूर्व विधायक ने शिवनगर कॉलेज भवन की स्थिति पर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जिस कॉलेज भवन का कार्य वर्ष 2023 में पूरी तरह सुचारू हो जाना चाहिए था, वह कांग्रेस सरकार की अकर्मण्यता और लापरवाही के कारण आज भी अधर में लटका हुआ है। इससे कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है और विद्यार्थी व अभिभावक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने क्षेत्र की सड़कों की बदहाल स्थिति पर भी सवाल उठाए। कहा कि सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं, जिनमें केवल मिट्टी भरकर अस्थायी समाधान किया जा रहा है। बरसात के दौरान हुए भूस्खलन का मलबा महीनों तक नहीं हटाया गया और अब यह कार्य मनरेगा के तहत कार्यरत महिलाओं से करवाया जा रहा है, जो सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है।
रविंद्र धीमान ने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह रवैया जनहित की अनदेखी, योजनाओं की कमी और दूरदर्शिता के अभाव को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। क्षेत्र की जनता अब पूरी तरह जागरूक है, सब कुछ देख और समझ रही है और आने वाले समय में लोकतांत्रिक तरीके से इसका उचित जवाब अवश्य देगी।


कोई टिप्पणी नहीं