राजपूत सभा जिला मंडी का स्थापना दिवस एवं महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई
राजपूत सभा जिला मंडी का स्थापना दिवस एवं महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई
मंडी : अजय सूर्या /
वरिष्ठ नागरिक होम, जेल रोड मंडी में आज श्री राजपूत सभा जिला मंडी एवं क्षत्रिय संघ जिला मंडी के संयुक्त तत्वावधान में सभा का स्थापना दिवस एवं महाराणा प्रताप जयंती बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ नागरिक, पदाधिकारी, सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला मंडी के विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्रों को “एक थी रानी खैरगढ़ी” ऐतिहासिक पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री राजपूत सभा जिला मंडी के अध्यक्ष कर्नल एम. के. मांड्याल एवं क्षत्रिय संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कर्नल मांड्याल ने बच्चों को देश व समाज के प्रति एकजुट रहने, सहयोग और अनुशासन का संदेश दिया।
समारोह के मध्य में क्षत्रिय संघ जिला मंडी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पाल चौहान तथा मुख्य सलाहकार रिटायर्ड एसएचओ भगतराम को टोपी व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ सलाहकार सरण दास एवं सलाहकार रामचंद्र ने भी सभा के महासचिव डॉ. सीताराम वर्मा को टोपी व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
डॉ. सीताराम वर्मा ने कविता के माध्यम से महाराणा प्रताप के शौर्य व पराक्रम का वर्णन करते हुए उपस्थित बच्चों और समाज के सदस्यों को प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से रानी खैरगढ़ी के इतिहास से प्रेरणा लेकर भविष्य निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
समारोह के अंत में क्षत्रिय संघ के मुख्य सलाहकार सम्मानित एसएचओ भगत राम ने श्री राजपूत सभा जिला मंडी के अध्यक्ष, महासचिव एवं समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने संघ द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए सामाजिक सेवाकार्यों का विस्तृत उल्लेख किया, जिनमें नशा जागरूकता अभियान, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत सेवाएं, जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर सेवा, ब्लड डोनेशन कैंप तथा लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी में रोजाना मरीजों व तीमारदारों के लिए नियमित लंगर सेवा प्रमुख रही।
उन्होंने नशामुक्त समाज का संकल्प दोहराते हुए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और समाज सेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।


कोई टिप्पणी नहीं