भाजपा अप्पर मंडल बैजनाथ सोशल मीडिया इकाई का गठन, आशुतोष छाबड़ा संयोजक और संतोष शर्मा सह संयोजक नियुक्त
भाजपा अप्पर मंडल बैजनाथ सोशल मीडिया इकाई का गठन, आशुतोष छाबड़ा संयोजक और संतोष शर्मा सह संयोजक नियुक्त
बैजनाथ : अमित शर्मा /
भारतीय जनता पार्टी अप्पर मंडल बैजनाथ की सोशल मीडिया इकाई को संगठनात्मक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से नई जिम्मेदारियों की घोषणा की गई है, जिसके तहत पार्टी नेतृत्व ने आशुतोष छाबड़ा को सोशल मीडिया संयोजक तथा संतोष शर्मा को सह संयोजक नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से मंडल स्तर पर पार्टी की गतिविधियों, केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा संगठनात्मक कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुंचाने की उम्मीद जताई जा रही है। नवनियुक्त संयोजक आशुतोष छाबड़ा ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे तथा सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों के जरिए पार्टी की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। वहीं सह संयोजक संतोष शर्मा ने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सोशल मीडिया को संगठन की सशक्त और सकारात्मक आवाज बनाया जाएगा तथा युवाओं को पार्टी से जोड़ने और रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोनों की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में सोशल मीडिया इकाई और अधिक सक्रिय व प्रभावी भूमिका निभाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं