जिला स्तरीय अंदर 9 एवं मास्टर वेतन 35 आयु वर्ग से अधिक की प्रतियोगिता का शुभारंभ धर्मशाला में। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला स्तरीय अंदर 9 एवं मास्टर वेतन 35 आयु वर्ग से अधिक की प्रतियोगिता का शुभारंभ धर्मशाला में।

जिला स्तरीय अंदर 9 एवं मास्टर वेतन 35 आयु वर्ग से अधिक की प्रतियोगिता का शुभारंभ धर्मशाला में। 


अंडर 9 एकल वर्ग में आदर्श तथा आर्य विजेता। 

जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय अंदर 9 आयु वर्ग तथा मास्टर वेतन ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक निदेशक ब्लैक मैजिक एवं अल्पाइन बिरला रवि अरोड़ा ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सौरभ शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिताओं में अंदर नाइन आयु वर्ग के एकल मुकाबले के लड़कों में आदर्श ने अभिमन्यु को हराकर खिताब अपने नाम किया तथा लड़कियों के अंडर लाइन एकल मुकाबले में फतेहपुर की आर्य ने शानवी को हराकर किताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता में 35 आयु वर्ग से लेकर 70 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के मुकाबलो का भी आयोजन किया गया। अंडर 9 प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड संजय धर तथा डिप्टी सर्किल हेड भरत ठाकुर द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष विशाल मिश्रा पदाधिकारी सुभाष वर्मा, संदीप ढींगरा, पवन चौधरी, अभिनव वालिया, विकास सूद, विक्रम चौधरी, गौरव चढ़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता अंदर 9 के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। पहले दिन के मुकाबले में अंडर 9 लड़कों के एकल मुकाबले में अहान राणा ने कीरत को हराकर, रियांश जायसवाल ने यथार्थ गिरी को हराकर, रुद्रा ने आव्हान शर्मा को हराकर, दक्ष कपूर ने युवान को हराकर, आर्यन भारद्वाज ने रियान शर्मा को हराकर, नैतिक ने कर्मवीर को हराकर, अभिमन्यु भालवाल ने विधान वीर सूद को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अंडर 9 लड़कियों के एकल मुकाबले में इशिता ने धारा को हराकर, अनन्या ने मायरा को हराकर , शानवी ने अन्या को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। 35 आयु वर्ग पुरुषों के एकल मुकाबले में सुनील कुमार ने नितिन मित्तल को हराकर, गौरव कपूर ने राजेश कुमार को हराकर, डॉक्टर गौरव ने डॉक्टर अंकुश को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। 40 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में जॉनी धीमान ने अनुज कुमार को हराकर, राजीव ठाकुर ने रविकांत को हराकर, नितिन मित्तल ने अंकुर पठानिया को हराकर, प्रदीप चड्ढा ने राहुल मनकोटिया को हराकर, गौरव चड्ढा ने राजेश को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। 65 आयु वर्ग के पुरुषों के एकल मुकाबले में नरेंद्र सिंह ने मेघराज को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। 60 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में समर विजय गुरुंग ने अजय कुमार को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। 65 आयु वर्ग के पुरुषों के एकल मुकाबले में तिलक ठाकुर ने सतीश चंद्र को हराकर, सुनील टाटा ने रमेश सिंह को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। 35 आयु वर्ग के युगल मुकाबले में रमेश धीमान एवं विकास वालिया की जोड़ी ने सुरजीत सिंह तथा अजिंक्य देशमुख की जोड़ी को हराकर, दीपक चौधरी एवं शगुन शर्मा की जोड़ी ने जोली धीमान तथा मुकेश शर्मा की जोड़ी को हराकर, जीत ठाकुर तथा राजेश की जोड़ी ने रविकांत तथा सुनील कुमार की जोड़ी को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। 50 आयु वर्ग के पुरुषों के एकल मुकाबले में दौलत राम धीमान ने डॉक्टर कमल को हराकर तथा विश्वनाथ फल कोटिया ने सुल्तान सिंह को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन कल 25 दिसंबर को किया जाएगा और इस प्रतियोगिता में जो विजेता विजेता रहेंगे उन्हें जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के सौजन्य से सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं