चम्बा को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए आरंभ किए गए विशेष अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है
जिला चम्बा को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए आरंभ किए गए विशेष अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
अब पुलिस ने 5.89 ग्राम चिट्टे सहित बाइक सवार दो युवकों को धर दबोचा है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर चम्बा में मामला दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने चम्बा- खज्जियार मार्ग पर मंगला के समीप हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान सामने से आई एक बाइक नंबर एचपी-48बी- 8124 को जांच के लिए रोका गया पुलिस टीम ने जब युवकों से पूछताछ आरंभ की तो वे घबरा गए। संदेह के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो 5.89 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कपिल शर्मा और ऋतिक ठाकुर दोनों निवासी गांव व डाकघर मैहला तहसील एवं जिला चम्बा बताया। एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सदर थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की औपचारिकताएं पूरी करने में पुलिस जुट गई है।


कोई टिप्पणी नहीं