उपाध्याक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बन बिभाग की मुख्यमंत्री से अपील, - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपाध्याक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बन बिभाग की मुख्यमंत्री से अपील,

 उपाध्याक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बन बिभाग की मुख्यमंत्री से अपील,

आरएमपी रुल्ज का सख्ती से पालन करने के निर्देश करें जारी


 

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें उपाध्यक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बन बिभाग रविंद्र सिंह ने वीडियो व्यान जारी कर मुख्यमंत्री से अपील की है कि आरएमपी रुल्ज का सख्ती से पालन करने के तुरंत निर्देश जारी करें,

कहा बन बिभाग में देखा जाता है कि कुछ कर्मचारी एक ही स्थान पर पिछले आठ -दस सालों से डटे हुए हैं.

बताया वह तो उसे अपना घर ही समझत्ते है.

वहीं कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं जिन्हे अपनी पसंद का स्थान नहीं मिल रहा है.

उन्होने अपील की है कि कर्मचारियों के तबादले के लिए आरएमपी रुल्ज बनाये गए हैं.

तो उनका पालन भी होना चाहिए.

उन्होने अपील करते हुए कहा कि बन बिभाग में आरएमपी रुल्ज का सख्ती से पालन हो इसके निर्देश जारी किये जाएँ.

कोई टिप्पणी नहीं